menu-icon
India Daily

कोरोना से मिलता-जुलता है चीन का HMPV वायरस, दिल्ली में अलर्ट...,सरकार ने जारी की एडवाइजरी

चीन में HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में हेल्थ विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की तत्काल सूचना देने को कहा गया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
China HMPV
Courtesy: x

China HMPV: चीन में अब एक नया वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) फैलने लगा है, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत और बर्ड फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इस वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम से मिलते-जुलते होते हैं, जिनमें खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहना और गले में खराश शामिल हैं. खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में यह संक्रमण गंभीर हो सकता है.

चीन में सांस से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली में हेल्थ विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की तत्काल सूचना देने को कहा गया है. साथ ही, संक्रमण के संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल और सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है. दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने रविवार को एक मीटिंग में इन तैयारियों पर चर्चा की और अस्पतालों को आवश्यक दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.

HMPV वायरस: क्या है और कैसे फैलता है?

HMPV एक ऐसा वायरस है, जो ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और सामान्य तौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण उत्पन्न करता है. हालांकि, यह कभी-कभी निचले श्वसन तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे गंभीर श्वसन संक्रमण हो सकते हैं. यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है. यह वायरस श्वसन ड्रॉपलेट्स और प्रदूषित सतहों के माध्यम से फैलता है, ठीक वैसे ही जैसे कोविड-19 फैलता था.

एचएमपीवी और कोविड-19: क्या समानताएं हैं?

एचएमपीवी और कोविड-19 दोनों वायरस श्वसन प्रणाली को प्रभावित करते हैं, जिसके कारण बुखार, खांसी, गले में खराश, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं होती हैं. दोनों वायरस का संक्रमण मुख्य रूप से श्वसन ड्रॉपलेट्स और दूषित सतहों के संपर्क से होता है. हालांकि, HMPV और SARS-CoV-2 अलग-अलग वायरल परिवार से संबंधित हैं, फिर भी इनके लक्षण और प्रसार के तरीके में कई समानताएं हैं. 

भारत में HMPV का पहला केस

इस एडवाइजरी के बाद, दिल्ली में वायरस के फैलने की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, और संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. इसके साथ ही भारत में भी इस वायरस की एंट्री हो गई है. बेंगलुरू में HMPV का पहला केस मिला है.