जब अपने पाकिस्तानी दोस्त को मनमोहन सिंह ने गिफ्ट की थी पगड़ी और टाइटन की घड़ी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो चुका है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका बचपन पाकिस्तान में बीता था. एक बार पाकिस्तान से उनके दोस्त दिल्ली में उनसे मिलने भी आए थे.

x

Manmohan Singh Friend: यह घटना 2008 की है, जब पाकिस्तान से एक खास मेहमान राजा मोहम्मद अली अपने भतीजे के साथ दिल्ली में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात उन दोनों बचपन के दोस्तों की थी, जिनकी दोस्ती पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक छोटे से गांव में शुरू हुई थी.

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ था (जो अब पाकिस्तान में है). 1947 में भारत के विभाजन के बाद, वे 14 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ भारत आ गए थे और यहीं पर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की.

पाकिस्तान से मिलने आए दोस्त

मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद, उनके पैतृक गांव गाह में उनके पुराने दोस्तों की खबरें भी पहुंची. इनमें से एक दोस्त, राजा मोहम्मद अली 2008 में दिल्ली आए और प्रधानमंत्री से मिलने का मौका पाया. इस मौके पर राजा मोहम्मद अली ने डॉ. मनमोहन सिंह को उनके गांव गाह की एक तस्वीर भेंट की, जो उनके बचपन की यादों का प्रतीक थी. बदले में मनमोहन सिंह ने राजा मोहम्मद अली को एक पगड़ी, एक शॉल और टाइटन की घड़ी का सेट गिफ्ट किया. 

92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 92 वर्ष की आयु में 2023 में हुआ. वे लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और 2024 में उनका निधन दिल्ली के AIIMS में हुआ. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से भारत ने एक महान नेता को खो दिया. उनका योगदान भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था में अनमोल रहेगा, विशेष रूप से 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता. वे 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई.