Bangalore News: बेंगलुरु के भुवनेश्वरी नगर इलाके में एक दुखद घटना सामने आई. यहां 5 साल का धीरज की केक खाने के बाद मौत हो गई. उसके माता-पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. स्विगी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बलराज ने ये केक कस्टमर के कैंसल करने पर घर लाया था. इसके बाद उसने परिवार के साथ उसे खाया था. बलराज और उनकी पत्नी नागलक्ष्मी किम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फूड पॉइजनिंग के शक में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलराज एक कस्टमर द्वारा ऑर्डर कैंसिल किए जाने पर केक घर लेकर आए थे. परिवार ने वह केक खाया और कुछ ही देर बाद तीनों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं महसूस होने लगीं. धीरज की हालत इतनी बिगड़ गई कि वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती शक फूड पॉइजनिंग की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने अन्य संभावनाओं को भी नकारा नहीं है. सुसाइड की कोशिश का भी जिक्र किया जा रहा है. फिलहाल, केक को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
घटना के बाद, पड़ोसियों ने परिवार की चीखें सुनकर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि धीरज की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि बलराज और नागलक्ष्मी गंभीर स्थिति में बेहोश पाए गए. पुलिस अब उनके बयान लेने का इंतजार कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके.
स्विगी ने इसपर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं. हमारी टीम अस्पताल जाकर परिवार से मिली और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जा रही है. हम जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. फूड सेफ्टी हमारी प्राथमिकता है और हम अपने प्लेटफार्म पर सिर्फ उन्हीं रेस्टोरेंट्स को शामिल करते हैं जिनके पास FSSAI लाइसेंस होता है.