menu-icon
India Daily

दिल्ली में BJP का होगा CM, नाम पर निर्णय केंद्र लेगा: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Electioncs: बीजेपी का यह चुनावी बयान और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे दिल्ली के मतदाताओं में गहरे प्रभाव डालते दिख रहे हैं. अंतिम परिणाम चाहे जो भी हों, लेकिन बीजेपी का रुझान और दिल्ली की जनता की उम्मीदें आगामी सरकार के लिए नए अवसरों का संकेत दे रही हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Virendra Sachdeva

Delhi Electioncs: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आगामी मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा, हालांकि उम्मीदवार का नाम पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. चुनाव आयोग ने जो शुरुआती रुझानों जारी किए हैं उनके अनुसार, दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी 43 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

ये आंकड़े बीजेपी के लिए एक सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन अंतिम परिणामों का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. इनका कहना है, "अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम परिणाम का इंतजार करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों ने कड़ी मेहनत की है और दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को पसंद किया है.

बीजेपी का विकास मॉडल: 

सचदेवा ने कहा, "दिल्लीवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मॉडल को चुना है. बीजेपी दिल्ली में ‘डबल इंजन सरकार’ बनाएगी." उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने इस चुनाव में जनसामान्य के मुद्दों जैसे टूटी सड़कें, शराब नीति विवाद, गंदा पानी और भ्रष्टाचार को प्रमुख रूप से उठाया है.

सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "जब भी हमने केजरीवाल से इन मुद्दों पर सवाल किए, तो वह चुप रहे या भाग गए. उन्होंने झूठे वादे करके चुनाव जीतने की कोशिश की." बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि दिल्ली की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुना है.