menu-icon
India Daily

Chhawla Murder: दिल्ली में दोस्त बना हत्यारा, पहले महिला का गला घोंटा, फिर शव के टुकड़े कर नहर में फेंका

Komal Murder Case: दिल्ली में एक गंभीर अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि एक लड़की 12 मार्च को लापता हुई थी और उसके परिचित आसिफ ने उसकी हत्या की.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Delhi Crime
Courtesy: Social Media

Delhi Crime: दिल्ली के छावला इलाके में एक युवती की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी टैक्सी ड्राइवर आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान कोमल (सुंदर नगरी, सीमापुरी निवासी) के रूप में हुई है.

विवाद के बाद हत्या, शव नहर में फेंका

बता दें कि जांच में सामने आया कि आसिफ और कोमल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. 12 मार्च को आसिफ अपनी गाड़ी से कोमल को सीमापुरी से लेकर गया, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर आसिफ ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को पत्थरों से बांधकर छावला नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बताते चले कि 17 मार्च को शव पानी में तैरने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कोमल 12 मार्च से लापता थी और उसके अपहरण का केस पहले ही सीमापुरी थाने में दर्ज किया जा चुका था. इसके बाद द्वारका जिला पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया.