menu-icon
India Daily

'जादू-टोना' से हुईं गांव में मौतें! भीड़ ने शक में 5 लोगों की कर दी हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Chhattisgarh witchcraft Case: छत्तीसगढ़ में काला-जादू के शक में भीड़ ने 5 लोगों की हत्या कर दी. फिर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया. दरअसल, सुकमा जिले के एक गांव में एक के बाद दो लोगों की मौत हो रही थी. इन मौतों के लिए एक परिवार को आरोपी बताया गया. कहा गया कि परिवार की ओर से किए गए काला जादू के कारण ये मौतें हुईं हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chhattisgarh witchcraft Case
Courtesy: pinterest

Chhattisgarh witchcraft Case: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भीड़ के एक समूह ने मौतों के लिए एक परिवार को आरोपी बताया और कहा कि 'जादू-टोना' कर परिवार ने दो लोगों की जान ली है. इसके बाद भीड़ ने परिवार पर हमला कर पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद भीड़ ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया. मृतकों में एक परिवार के चार सदस्य थे. 

जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के एक सुदूर गांव में रविवार को लोगों के एक समूह ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि पुजारी ने संकेत दिया था कि उनके (पीड़ितों) ओर से किए गए जादू-टोने के कारण गांव में एक लड़के और एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई.

थाने पहुंचकर बोले- हमने पीट-पीटकर हत्या कर दी

जिन लोगों ने कथित तौर पर पांचों को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला था, वे बाद में स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने पुलिस के सामने कबूला कि हमने पीट-पीटकर पांच लोगों की हत्या की है. घटना सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर एकताल गांव में हुई.

मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (34), उनकी पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा (34), उनकी पत्नी मौसम अरजो (32) और करका लच्छी (43) के रूप में हुई है. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में दो मौतें हुईं, जिनमें एक युवा और एक बुजुर्ग शामिल है. हालांकि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने एक आदिवासी पुजारी से पूछा कि अचानक मौतें क्यों हुईं? पुजारी ने संकेत दिया कि पीड़ित ही इसके लिए जिम्मेदार हैं.

पीट-पीटकर हत्या के आरोपियों में ये शामिल

आरोपी सवलम राजेश, सवलम हिडमा, करम सत्यम, कुंजम मुकेश और पोडियाम एनका शामिल है. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को कोई पछतावा भी नहीं है. आरोपियों का मानना ​​है कि उन्होंने जिनकी हत्या की है, वे काला जादू कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि हम पुजारी और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.

मृतकों में शामिल एक करता था झाड़-फूंक

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में शामिल मौसम कन्ना गांव में छोटी-मोटी बीमारियों का झाड़-फूंक करता था. हाल ही में गांव में दो लोगों की मौत हुई. मौतों के बाद पुजारी की ओर से झाड़-फूंक करने वाले मौसम कन्ना के परिवार को जिम्मेदार बताया गया. 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी किरण चव्हाण, असिस्टेंट एसपी आकाश राव गिरपुंजे, थाना प्रभारी मोहन निषाद मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पड़ताल के बाद पुलिस ने कुछ जवानों को गांव में तैनात कर दिया.