Chhattisgarh Panchayat Election: छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों के 53 विकास खंडों में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. इस चरण में औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही. हालांकि, यह आंकड़ा अंतिम नहीं है और इसमें वृद्धि हो सकती है. अधिकारियों ने कहा, "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, कई मतदान केंद्रों से अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं. मतदान मतपत्रों के माध्यम से हुआ."
Chhattisgarh: Voting for the three-tier Panchayat elections began in Balrampur, including Naxal-affected areas, with high voter enthusiasm. Over 2.15 lakh voters will cast their votes amid strict security. Different ballot paper colours are assigned for various positions pic.twitter.com/ztWcL5c7un
— IANS (@ians_india) February 17, 2025
बस्तर में विशेष मतदान समय
बस्तर संभाग में नक्सलियों के खतरे के कारण मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रखा गया था. अन्य क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया था. राज्य में पंचायत चुनाव तीन स्तरों पर होते हैं: ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत. यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते.
पहले चरण में कुल 57,99,660 मतदाता
पहले चरण के लिए 57,99,660 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें 28,70,859 पुरुष, 29,28,751 महिलाएं और 50 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल थे. पहले चरण में मतदाताओं ने 27,210 वार्ड पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में कुल 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
उम्मीदवारों की संख्या
पहले चरण में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार थी. वार्ड पंच के लिए 60,203 उम्मीदवार, सरपंच के लिए 14,646 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 4,587 उम्मीदवार, जिला पंचायत सदस्यों के लिए 702 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मतदान और परिणामों की तारीखें
दूसरे और तीसरे चरण के मतदान क्रमशः 20 फरवरी और 23 फरवरी को होने हैं. प्रत्येक चरण के बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 19 फरवरी को,
दूसरे चरण के लिए 22 फरवरी को, और तीसरे चरण के लिए 25 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. साथ ही, जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे.
भाजपा की शहरी निकाय चुनावों में बड़ी जीत
हाल ही में हुए शहरी निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने 10 नगर निगमों में महापौर पद और 49 नगर परिषदों में से 35 अध्यक्ष पद जीते। इसके अलावा, भाजपा ने 114 नगर पंचायतों में से 81 अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.