menu-icon
India Daily

शरीर में चुभा दिया तो मौत निश्चित, नक्सलियों के पास मिला जानलेवा केमिकल!

Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मारे गए नक्सलियों के पास से एक ऐसा खतरनाक केमिकल मिला है जो चंद मिनटों में ही किसी की जान ले सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों सुरक्षा बलों एक भीषण एनकाउंटर में कई नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. अब इस गोला-बारूद में एक ऐसा हथियार मिला है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. ये नक्सली एक ऐसे केमिकल का इस्तेमाल कर रहे थे जिसे किसी को चुभाते ही उसे हार्ट अटैक आ जाता है. एकोनाइट नाम का यह केमिकल इतना खतरनाक है कि कुछ ही मिनट में यह इंसान को मौत के घाट उतार सकता है.

कांकेर में हुए एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की जेब से यह एकोनाइट सुरक्षाबलों को मिला है. एक एकोनाइट के साथ-साथ एक डिजिटल घड़ी भी मिली है. बता दें कि इस एनकाउंटर में 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इन शवों की जांच की गई तो तीन नक्सलियों की जेब से एक-एक डिब्बी एकोनाइट की मिली. इसके साथ टाइप--2 कैटगरी की सुईंया भी बरामद हुई हैं.

कितना खतरनाक है एकोनाइट?

विशेषज्ञों के मुताबिक, एकोनाइट इतना खतरनाक होता है कि इसे किसी इंसान को चुभा देने पर कुछ ही मिनटों में उसे हार्ट अटैक आ जाता है. यह केमिकल नक्सलियों के पास से मिली बंदूकों पर भी लगा था. यानी इसका इस्तेमाल वे सुरक्षाबलों के जवानों को मारने के लिए कर सकते थे. अगर गोली से कोई बच जाता और आमने-सामने एनकाउंटर होता तो ये नक्सली बंदूक के अगले हिस्से से जवानों को घायल करके उनकी जान ले सकते थे.

बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों का पोस्टमॉर्टम करके यह जानने की कोशिश भी की जा रही है कि उनके शरीर में विस्फोटक तो नहीं छिपाए गए हैं. पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इन नक्सलियों के पास से ऐसी डिजिटल घड़ियां मिली हैं जिनकी टाइमिंग आपस में सिंक थी. साथ ही, इनके पास से नाइट्रो ग्लिसरीन (लैंड माइन में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक पदार्थ), फ्यूज, सेल और लाखों रुपये भी मिले हैं.