Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कस्बे में एक हेड कांस्टेबल की पत्नी और 16 साल की बेटी की कथित तौर पर एक हिस्ट्रीशीटर ने बेरहमी से हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि आरोपी पुलिस से इतनी नफरत करता है कि उसने कुछ घंटे पहले गश्ती दल पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था. पुलिस को आशंका है कि मां और बेटी के साथ बलात्कार हुआ है, क्योंकि दोनों की डेडबॉडी न्यूड पाई गईं. भीड़ ने साहू के घर को आग लगा दी और कोतवाली थाने का घेराव किया.
हेड कांस्टेबल तेल हमले के बाद संदिग्ध कुलदीप साहू की तलाश करने वाली टीम का हिस्सा था. वो सोमवार को 1 बजे घर लौटा. घर के अंदर पहुंचने पर उसने देखा कि दीवारों और छतों पर खून के छींटे और फर्श पर पानी भरा हुआ था. उनकी पत्नी और बेटी लापता थीं. सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि शव 7 किलोमीटर दूर अलग-अलग गड्ढों में मिले.
पुलिस की एक टीम ने उसे एक कार में भागने की कोशिश करते हुए देखा और उसके टायरों में गोली मार दी, लेकिन वह दूसरी गाड़ी में सवार होकर भाग गया. एसपी अहिरे ने कहा कि भागने वाली पहली गाड़ी पर खून के धब्बे थे. सोमवार को रायपुर से 350 किलोमीटर दूर सूरजपुर में 500 लोगों की भीड़ ने कोतवाली थाने का घेराव किया और जानना चाहा कि साहू को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
भीड़ आरोपी के घर तक पहुंचे, उसके घर में आग लगा दी और आगजनी को रोकने की कोशिश करने वाले एक एसडीएम का पीछा करके उसे पीटा. भीड़ ने साहू के रिश्तेदार के गोदाम में भी आग लगा दी, जिससे वहां रखे कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. उधर, भाजपा ने आरोप लगाया कि साहू कांग्रेस से जुड़ा है, जिसका विपक्षी दल ने खंडन किया है. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे राज्य से कानून गायब हो गया है.
सूरजपुर कस्बा पूरे दिन बंद रहा. साहू के परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग कस्बे में डेरा डाले हुए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि दोहरे हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल थे या नहीं. साहू की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. आईजी ने कहा कि वो आदतन और खतरनाक अपराधी है. उसके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है.
साहू पुलिस से रंजिश रखने के लिए कुख्यात है, जिसे वह बेशर्मी से अंजाम देता है. ऐसा लगता है कि उसने खास तौर पर हेड कांस्टेबल को निशाना बनाया, जिसका कारण पुलिस अभी तक समझ नहीं पाई है. पुलिस का कहना है कि ताजा हमले उसके भाई संदीप की गिरफ्तारी के बाद हुए हैं, जिसने कथित तौर पर अपने एक रिश्तेदार को अपने घर की छत से फेंक दिया था. रविवार शाम को जब पुलिस की एक टीम दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान सड़कों पर गश्त कर रही थी, साहू ने कथित तौर पर उन पर उबलते तेल की कढ़ाई फेंकी, जो एक कांस्टेबल पर गिरा.
पुलिस का कहना है कि साहू को पता था कि हेड कांस्टेबल उनके बीच में है और उसकी पत्नी और बेटी घर पर अकेली होंगी. परिवार दो मंजिला घर की पहली मंजिल पर रहता था, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग छुट्टी पर थे. पुलिस का कहना है कि वह बिना किसी चुनौती के घर में घुसने में कामयाब रहा और उसने एक भयानक हमला किया.