menu-icon
India Daily

नोटों के बंडल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, बीजेपी ने भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ चुनाव नजदीक आते ही सियासत गर्माती जा रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव ओपी चौधरी ने एक वीडियो शेयर करके छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
नोटों के बंडल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, बीजेपी ने भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ चुनाव नजदीक आते ही सियासत गर्माती जा रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव व पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने एक वीडियो शेयर करके छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. चौधरी द्वारा शेयर वीडियो में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव को नोटों के बंडल के साथ देखा जा रहा है. इसके बाद विधायक रामकुमार यादव ने इसपर पलटवार करते हुए उनकी छवि खराब करने का साजिश करार दिया है.

विधायक बोले छवि खराब करने की कोशिश

छत्तीसगढ़ की सियासत में चुनाव के नजदीक आते ही नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो आने के बाद माहौल और गर्म हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महासचिव ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव नोटों के बंडल के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही चौधरी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही विधायक रामकुमार ने ओपी चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि चौधरी उनकी खराब करना चाहते हैं. इसलिए ऐसा कर रहे हैं.

ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बोला हमला

इसके साथ ही ओपी चौधरी ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस इस वीडियो को स्वीकार करेगी, इस वीडियो में उनके विधायक नोटों के साथ बैठे हुए है. साथ ही चौधरी ने इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर भी बात कही. बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रदेश के सभी कांग्रेसियों ने मिलकर 5 साल तक छत्तीसगढ़ को लूटा है. कांग्रेस के खून में ही भ्रष्टाचार और माफिया राज है. उसकी संस्कृति रही है इसी लिए फ्लाई ऐश, रेत, कोयला, शराब सहित हर चीज में माफिया राज देखने को मिला है.

कांग्रेस विधायक ने दी सफाई

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सफाई दी. उन्होंने वीडियो को उनकी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गरीब के बेटे के विधायक बना देख नहीं पा रहे हैं. जिन्होंने भी यह वीडियो पोस्ट किया है, वे ही इस वीडियो का मकसद बता सकते हैं.

इसे भी पढे़ं-  Viral Video: बालों का घुंघराले बनाने के लिए इस शख्स ने निकाले देसी जुगाड़, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप