Chhattisgarh के CM भूपेश बघेल का सुकमा और कोंडागांव दौरा होगा खास, देंगे करोड़ों की सौगात
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोंडागांव और सुकमा का दौरा करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई. बीजेपी ने सीएम को निशाने पर लिया है.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghelम) पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल रविवार आज (रविवार, 24 सितंबर) को बस्तर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बघेल सुकमा और कोंडागांव जिले में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम देंगे सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा और कोंडागांव जिले में 676 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. सुकमा के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273.28 करोड़ रुपये की लागत से 137 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं. मुख्यमंत्री विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 257 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, नियुक्ति पत्र, आर्थिक सहायता राशि का चेक और सामाग्री का वितरण भी करेंगे. इसी प्रकार कोंडागांव जिले में 403 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी,आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री यहां कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
सीएम के दौरे को लेकर सियासत तेज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने तंज कसा है. उनका कहना है कि कोंडागांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है. जिन चीजों का वो लोकार्पण करने वाले हैं उन सभी का निर्माण डीएमएफ फंड से हुआ है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भूपेश बघेल जी कल मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे. केंद्र शासित योजनाओं की वजह से आज छत्तीसगढ़ का विकास दिख रहा है. वरना कांग्रेस की सरकार ने विकास को अवरुद्ध किया है. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. भूपेश बघेल से मैं कहना चाहूंगी कि जब आप आ ही रहे हैं तो जिस तेजी से रातों-रात मंच का निर्माण किया गया है. तो जाते वक्त आप सड़क मार्ग से होते हुए जाएं, ताकि सड़कों की स्थिति जान सकें.''
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के कार्यों से जनता लाभान्वित हो रही है. उसे देखते हुए प्रदेश में बीजेपी मुद्दा विहीन हो चुकी है. इसलिए कई अनर्गल बातें कर रही है. बीजेपी बिना किसी ठोस सबूत के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर उतारू रहती है. चूंकि अभी चुनावी समय है और इस सत्र में उन्हें गौठान याद आ रहे हैं, गाय याद आ रही है. इस तरीके से जाति, धर्म, संप्रदाय की राजनीति करना उनका चरित्र है. पहले से ही उनका चरित्र दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बारिश के आसार तो बिहार में जारी हुआ रेड अलर्ट...जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल