menu-icon
India Daily

संबित पात्रा ने बघेल सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र, राहुल गांधी से दागे तीखे सवाल, 316 वादों की दिलाई याद

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया"

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
संबित पात्रा ने बघेल सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र, राहुल गांधी से दागे तीखे सवाल, 316 वादों की दिलाई याद

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 2024 लोकसभा का चुनावी रणभेरी बजने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. उससे पहले इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ राज्य मे विधानसभा चुनाव होने है. जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए है. कांग्रेस पार्टी के सामने जहां सूबे में अपनी सरकार को बरकरार रखने की चुनौती है तो बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से चुनावी मैदान में डटी हुई है.  

"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ठगेश सरकार"

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'ठगेश सरकार' ने लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये से वंचित कर दिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं. राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है. कोविड के दौरान एकत्र किया गया उपकर (सेस) कहां है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत यौन उत्पीड़न के कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई हैं"

"BJP ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र"

इसी बीच बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर करारा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र पेश किया. पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 316 ऐसे वादे घोषणापत्र के जरिये किए थे जो पूरे नहीं किए गए. जिसे सरकार में दौरान कांग्रेस पार्टी पूरा करने में विफल साबित हुई है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी  झूठे वादों को ढोल पीट रही है. मैं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ 400 पन्नों का आरोप पत्र लेकर आपके सामने आया हूं. ये आरोप पत्र 104 पन्ने का है. ऐसे में आप सोच सकते है कि घोटालों का यह पुलिंदा और यह आरोप पत्र कितना बड़ा है'

यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: BJP ने जारी की तीसरी सूची, मोनिका बट्टी को इस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा