menu-icon
India Daily

Chhattisgarh: बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू, 'मोदी की गारंटी' पर हो सकता है योजनाओं का एलान

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा. 1 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 20 बैठकें आयोजित होंगी. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Chhattisgarh Budget Session

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ की साय सरकार का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. ये एक मार्च तक प्रस्तावित है. बजट सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

ऐसे होगी सत्र की शुरुआत

बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के भाषण से होगी. उसी दिन सरकार राज्यपाल के ज्ञापन पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लेकर आएगी. अगले दिन से उस पर चर्चा होनी है.

पेश किया जाएगा बजट 

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं. चुनावी घोषणाओं 'मोदी की गारंटी' को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं.