18 Naxalites killed during encounter Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए. अभी मुठभेड़ जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर जंगल में सुबह करीब सात बजे मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र (बीजापुर में) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी तभी एनकाउंटर शुरू हुआ.
22 Naxalites killed in two separate encounters in Chhattisgarh's Bijapur and Kanker districts https://t.co/znH8El6YFR
— ANI (@ANI) March 20, 2025
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 18 नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया.
इसके साथ कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. बीजापुर के SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया, "आज बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी में विभिन्न क्षमताओं में सक्रिय थे."
कांकेर इलाके में भी अभी मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले में चार अन्य नक्सलियों को मार गिराया गया.
सूत्रों ने बताया कि जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. क्योंकि गर्मी के मौसम के आगमन के साथ ही नक्सलियों ने टीसीओसी शुरू कर दिया है.
TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) गर्मियों के महीनों के दौरान नक्सलियों द्वारा चलाया जाने वाला एक आक्रामक अभियान है, जो मार्च से जून तक चलता है.
इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बस्तर के विकास के लिए मास्टर प्लान पेश किया था. इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और पर्यटन के केंद्रों में बदलने की रणनीति बताई गई.