Chhatrapati Shivaji: गोवा में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को लेकर विवाद, पुलिस टीम हुई तैनात
Chhatrapati Shivaji: गोवा में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को लेकर विवाद सामने आया है. जहां पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.
Chhatrapati Shivaji: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर साउथ गोवा के 'साओ जोस डी एरियाल' गांव में अचानक रविवार को तनाव उत्पन्न हो गया. गांव के ही कुछ लोगों ने शिवाजी की मूर्ति स्थापना को लेकर आपत्ति जताई. जिसके बाद इलाके में पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं.
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात
शिवाजी की मूर्ति बीते रविवार को ही स्थापित की गई थी. जिसके बाद गांव के ही लोगों ने मूर्ति को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. ऐसी स्थिति तो देखते हुए पुलिस ने कहा कि उन सभी लोगों को वहां से हटा दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुनीता सावंत ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. हालांकि मामला शांतिपूर्ण है.
मंत्री देसाई ने कही ये बात
वहीं गोवा के समाज कल्याण मंत्री 'सुभाष फल देसाई' ने मौके पर जाकर घटनास्थल जायजा लिया. जिसके बाद देसाई ने कहा, 'मेरे हिसाब से जब मूर्ति किसी की निजी जमीन पर स्थापित की गई है तो इसको लेकर किसी को भी समस्या नहीं होनी चाहिए. मूर्ति स्थापित करने वालों ने अनुमति के लिए गांव पंचायत में आवेदन किया है और डिप्टी कलेक्टर कार्यालय को भी सूचित किया है. लेकिन फिर भी कुछ ग्रामीण या जो भी हो उनको आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वहीं इस मामले में मुझे पता चला कि लोगों को आने और उपद्रव मचाने के लिए कुछ राजनीतिक रूप से तैयार किया गया हैं.'
देसाई ने ये भी कहा कि अगर गांव में किसी को इसको लेकर आपत्ति है तो उन लोगों को कानून अराजक्ता फैलाने की जगह अदालत में जाना चाहिए. यहां जमीन के उद्देश्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर मैं अपनी जमीन भगवान या नेता या फिर किसी की भी मूर्ति लगाना चाहता हूं, तो कोई मुझे नहीं ऐसा करने से नहीं रोक सकता.