IPL 2025

Chennai Weather: तपती गर्मी के बाद चेन्नई में झमाझम बारिश, लोगों को मिला सुकून; पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Chennai Rains: आज सुबह 6 बजे चेन्नई में अचानक भारी बारिश हुई. इस वजह से चेन्नई के लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली.

Pinterest

Chennai Weather Update: चेन्नई में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी से लोगों बेहाल थे. तपती गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज सुबह भारी होने के साथ लोगों के आराम मिला है. आज सुबह 6 बजे चेन्नई में अचानक भारी बारिश हुई. इस वजह से चेन्नई के लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली है. आज लगभग आधे घंटे तक सुबह बारिश हुई. बता दें, यहां  गर्मियों में बारिश आमतौर पर दुर्लभ होती है.कुमारी सागर और आस-पास के क्षेत्रों पर एक 

कुमारी सागर और आस-पास के क्षेत्रों पर Atmospheric low-level circulation चारों ओर से फैला हुआ है. इसी तरह चेन्नई मौसम विभाग ने कहा था कि लक्षद्वीप और उसके आसपास के इलाकों में लो-लेवल का एटमोस्फियरिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके कारण आज (3 अप्रैल) से 5 तारीख तक तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में हुई बारिश

गर्मियों की यह अचानक बारिश वेलाचेरी, पल्लीकरनई, मडिपक्कम, कोविलंबकम्, पल्लावरम, क्रोमपेट, पेरुंगुडी, पेरुंबक्कम, दुरईपक्कम, शोलिंगनल्लूर और गुइंडी सहित अलग-अलग क्षेत्रों में हुई. वहीं, गर्मी की बारिश के बावजूद चेन्नई में गर्मी का असर कम नहीं हुआ.

आज कितना रहेगा तापमान?

इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आज चेन्नई में आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेंथमारई कन्नन ने कहा कि नीलगिरी से तिरुनेलवेली तक पश्चिमी घाट के जिलों और मदुरै और शिवगंगा सहित दक्षिणी जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है.