menu-icon
India Daily

चेन्नई में हल्की बारिश और तूफान की संभावना, कुछ ऐसा रहेगा आज का मौसम

Chennai Weather: आज चेन्नई का टेम्प्रेचर 26.95°C दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम और अधिकतम टेम्प्रेचर क्रमशः 23.68°C और 27.77°C रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Chennai Weather

Chennai Weather: आज चेन्नई का टेम्प्रेचर 26.95°C दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम और अधिकतम टेम्प्रेचर क्रमशः 23.68°C और 27.77°C रहने की संभावना है. ह्यूमिडिटी 73% और हवा की स्पीड 73 किमी/घंटा दर्ज की गई है. आसमान में बारिश की स्थिति बनी हुई है. सूर्योदय सुबह 6:34 बजे और सूर्यास्त शाम 5:59 बजे होगा.

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI): आज चेन्नई का AQI स्तर 54.0 है, जो कि सही कैटेगरी में आता है. इससे पता चलता है कि एयर क्वालिटी ठीक है. हालांकि, सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. 

चेन्नई में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और हलके तूफान की संभावना है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश बना हुआ है. राज्य मौसम विभाग और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है.

रविवार को, चेन्नई के कई इलाकों जैसे रोयापुरम, वेलाचेरी, एक्कातुथंगल, आलंदुर, पोरी, गुंडी, कोडंबक्कम और ब्रॉडवे में हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई. नंगमबक्कम में अधिकतम तापमान 27.1°C और मीणाम्बक्कम में 27.5°C रिकॉर्ड किया गया.

चेन्नई का अगले 7 दिनों का मौसम और AQI पूर्वानुमान:

तिथि तापमान (°C) आसमान का हाल
14 जनवरी 2025 26.95 हल्की बारिश
15 जनवरी 2025 27.24 टूटे बादल
16 जनवरी 2025 26.61 घने बादल
17 जनवरी 2025 26.87 घने बादल
18 जनवरी 2025 26.58 कुछ बादल
19 जनवरी 2025 25.72 मध्यम बारिश
20 जनवरी 2025 27.14 मध्यम बारिश

कल, 14 जनवरी 2025 को, चेन्नई का न्यूनतम और अधिकतम टेम्प्रेचर क्रमशः 25.03°C और 27.24°C रह सकता है. ह्यूमिडिटी 65% रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, चेन्नई में अगले सप्ताह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आसमान कभी साफ, कभी बादल छाए रहने या हल्की धूप के साथ बदलता रहेगा. IMD के पूर्वानुमान में डेली टेम्प्रेचर, ह्यूमिडिटी और आसमान की स्थिति शामिल है.