करंट लगने से मर रहा था बच्चा, 24 वर्षीय शख्स ने जान पर खेलकर बचा ली जान, वीडियो वायरल

स्कूल से आते वक्त 9 वर्षीय जेडन रयान बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजर रहा था तभी उसे अंडरग्राउंड बिजली के तार में लीकेज होने की वजह से करंट लग गया और वह वहीं पानी में गिर पड़ा और बेहोश हो गया.

Imran Khan claims

24 वर्षीय कन्नन तमिलसेल्वन ने साबित कर दिया कि हीरो बनने के लिए न तो केप चाहिए, न मास्क, और न ही हाई-टेक गैजेट्स. अरुंबक्कम में 16 अप्रैल को एक तीसरी कक्षा के छात्र को बिजली के झटके से बचाने के लिए कन्नन ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. दरअसल, स्कूल से आते वक्त 9 वर्षीय जेडन रयान बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजर रहा था तभी उसे अंडरग्राउंड बिजली के तार में लीकेज होने की वजह से करंट लग गया और वह वहीं पानी में गिर पड़ा और बेहोश हो गया. तभी वहां से अपनी मोटरसाइकिल पर गुजर रहे कन्नन की जनर रयान पर पड़ी और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना रयान को हाथ पकड़कर पानी से बाहर खींच लिया. वहीं नजदीक एक और शख्स अपनी बाइक पर खड़ा था लेकिन उसने रयान को बचाने की जहमत नहीं उठायी. अगर थोड़ी से देर और हो जाती तो आज रयान हमारे बीच न होता.

सीपीआर देकर बचाई जान

कन्नन रयान को पानी से निकालकर रोड के किनारे लाए और उसे जमीन पर लिटाकर तुरंत सीपीआर दिया और उसकी जान बचा ली. इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यूट्यूब से सीखा सीपीआर देना
कन्नन ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा,  'मैं उस समय काम के लिए निकल रहा था, जब मैंने जेडन को पानी में गिरते देखा तो उसे बचाने के लिए मैंने अपनी बाइक रोकी. पहले लगा कि वह फिसल गया, लेकिन पास जाकर देखा तो वह कांप रहा था और उसे करंट लग रहा था. मैंने जोखिम उठाकर उसे बाहर निकालने का फैसला किया."  पुडुकोट्टई जिले के कलियारनविडुध्य से डिप्लोमा इंजीनियर कन्नन अरुंबक्कम में एक निर्माण सामग्री सप्लायर के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने यूट्यूब से सीपीआर देना सीखा था.

पिता ने जताया कन्नन का आभार
जेडन के पिता रॉबर्ट, जो एक निजी फर्म में कर्मचारी हैं और अरुंबक्कम के मांगली नगर में रहते हैं, ने बताया कि उनका बेटा पहले से अस्वस्थ था, लेकिन वार्षिक परीक्षा के लिए स्कूल गया था. "मैंने उसे सुबह स्कूल छोड़ा था, और वह हमेशा की तरह पैदल घर लौट रहा था," रॉबर्ट ने कहा कि कन्नन ने जेडन की स्कूल आईडी पर मेरा नंबर देखकर मुझे फोन किया. हम तुरंत अस्पताल पहुंचे. मैं तब से हर दिन उनका शुक्रिया अदा कर रहा हूं. 

रिसाव का कारण
टीएनपीडीसीएल के अरुंबक्कम के सहायक कार्यकारी अभियंता ने बताया कि भूमिगत केबल में एक छोटा सा छेद ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के ठेकेदारों द्वारा सड़क पुनर्निर्माण के दौरान हुआ, जिससे रिसाव हुआ.

India Daily