मां के कैंसर के इलाज के पैसों से खेला ऑनलाइन रमी, फिर कर ली आत्महत्या
ऑनलाइन गेमिंग का पालगपन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. घरों के घर इसकी लत से तबाह हो चुके हैं. क्या बच्चे क्या जवान हर कोई इसकी लत का शिकार हो रहा है. ताजा मामला चेन्नई का है जहां एक 26 साल का लड़के ने उसकी मां के कैंसर के इलाज के लिए घर में रखे सारे पैसे ऑनलाइन रमी खेलने में खर्च कर दिए.
ऑनलाइन गेमिंग का पालगपन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. घरों के घर इसकी लत से तबाह हो चुके हैं. क्या बच्चे क्या जवान हर कोई इसकी लत का शिकार हो रहा है. ताजा मामला चेन्नई का है जहां एक 26 साल का लड़के ने उसकी मां के कैंसर के इलाज के लिए घर में रखे सारे पैसे ऑनलाइन रमी खेलने में खर्च कर दिए. जब उसके बड़े भाई और मां ने उसे डांट लगाई तो उसने आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के अनुसार मृतक शुक्रवार को लापता हो गया था और शनिवार सुबह उसका शव मिला.
चेन्नई के चिन्नामलाई में सेकंड स्ट्रीट का रहने वाला यह शख्स कभी-कभी खाने-पीने की चीजों के बिजनेस में काम करता था. 8 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी और वह अब अपनी मां और भाई के साथ रहता था.
कोरोना में ऑनलाइन गेम खेलने की लगी लत
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान उसे ऑनलाइन रमी गेम खेलने की लत लग गई. लत ऐसी लगी कि उसने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए घर में रखे 30,000 रुपए चुरा लिए और उन पैसों से रमी खेल लिया. जब उसकी मां और उसके भाई ने उसे डांटा तो वह लापता हो गया. जब उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका कहीं पता नहीं चला. उसका फोन भी बंद आ रहा था जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो सका. शनिवार सुबह जब परिवार के लोगों ने छत पर जाकर देखा तो उनकी चीखें निकल गईं उसने छत पर स्थित कमरे में टीवी के केबल तार से अपना गला घोंट लिया था.