चेन्नई: इस दुनिया में लोगों के अजब-गजब शौक हैं. चेन्नई में एक शख्स के अजीब शौक ही उसकी मौत की वजह बन गई. अब तक आपने सुना होगा कि मछली को पका कर खाते हैं. लेकिन चेन्नई के एक शख्स ने जिंदा मछली ही निगल लिया. उसके बाद उस मछली ने उस शख्स की बेरहमी से जान ले ली. जानते हैं पूरा मामला क्या है. मदुरंतकम की एक झील में मछली पकड़ रहे एक व्यक्ति की मंगलवार की सुबह उसी ने एक मछली पकड़ी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 29 वर्षीय मणिकंदन कीलावलम झील के उथले पानी में गया था और अपनी आदत के अनुसार अपने हाथों से दो मछलियां पकड़ीं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि छटपटाती मछली भाग न जाए, उसने एक को अपने मुंह में ठूंस लिया और दूसरी को दोनों हाथों से पकड़ने के लिए झुका.
तभी जिस मछली को उसने मुंह में सिर के बल फंसाया था, वह और अंदर चली गई और उसके श्वास मार्ग में फंस गई. सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुए मणिकंदन मछली को बाहर निकालने की कोशिश में पानी से बाहर निकला. पुलिस ने कहा कि घबराहट में वह पास के गांव अरैयाप्पक्कम में अपने घर की ओर भागा लेकिन रास्ते में ही गिर गया.
कुछ स्थानीय लोगों ने मछली को निकालने की कोशिश की, जिसे स्थानीय रूप से 'पनंगोट्टई' के नाम से जाना जाता है वे मणिकंदन को चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे 'मृत' घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर मणिकंदन झील में मछली पकड़ता था और अपने हाथों से मछलियां पकड़ने में माहिर था. उसके साथ आमतौर पर दोस्त होते थे, लेकिन मंगलवार को वह अकेला था और इसलिए उसके पास मछलियां देने के लिए कोई नहीं था.