Chennai Flight: हैदराबाद से चेन्नई जा रहे एक निजी विमान को शनिवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा. यह कदम तब उठाया गया जब एक पैसेंजर ने अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या की शिकायत की. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की.
अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान एक पैसेंजर ने असहज महसूस करने की बात कही, जिससे विमान चालक दल सतर्क हो गया. इसके बाद, पायलटों ने तुरंत आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसे मंजूरी दी गई.
विमान के सुरक्षित उतरते ही एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम तुरंत पैसेंजर के पास पहुंची और उसका फर्स्ट एड शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
प्रोटोकॉल के अनुसार, आपात लैंडिंग के दौरान कुछ समय के लिए अन्य विमानों को उड़ान भरने या लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई, ताकि संबंधित विमान को प्राथमिकता मिल सके. हालांकि, इसके बाद की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा और हवाई यातायात सामान्य रूप से जारी रहा.