दो बार कर चुकी थी शादी; 7 साल छोटे तीसरे पति से हुआ झगड़ा, तो मंगलसूत्र से ही घोंट दिया गला
Chennai Crime News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने मंगलसूत्र से ही अपने पति का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की ये तीसरी शादी थी. घरेलू विवाद को वारदात का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Chennai Crime News: चेन्नई के त्रिप्लिकेन इलाके में एक महिला ने मंगलसूत्र से अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. खास बात ये कि आरोपी महिला अपने पति से उम्र में करीब 7 साल बड़ी थी, जबकि ये उसकी तीसरी शादी थी. उसने अपने पहले दो पतियों को छोड़ दिया था. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई.
मृतक की पहचान 28 साल के मणिवन्नन, जबकि आरोपी महिला की पहचान 35 साल की नगम्मल के रूप में हुई है. दोनों असदुद्दीन खान स्ट्रीट पर किराए के कमरे में रहते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नगम्मल ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में संविदा कर्मी थी. फिलहाल, पुलिस ने घटना के कारणों को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
शराब के नशे में घर आया था पति
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल का मणिवन्नन शराब के नशे में मंगलवार की रात घर आया था. इसके बाद मणिवन्नन और उसकी पत्नी नगम्मल के बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान नगम्मल ने मंगलसूत्र से अपने पति मणिवन्नन की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने अपने परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया कि झगड़े के दौरान उसने मंगलसूत्र से अपने पति का गला घोंट दिया, जिसके बाद वो जमीन पर बेसुध पड़ा है. मामले की जानकारी के बाद आरोपी महिला की बहन अपने पति के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
आरोपी महिला ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर मणिवन्नन को ओमनदुरर अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल की ओर से ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी नगम्मल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका, उसके पति से हमेशा झगड़ा होता था. महिला ने आरोप लगाया कि मणिवन्नन लगातार उसे प्रताड़ित करता था, जिसके कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Also Read
- दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए इस बार नहीं मिलेगी सोनागाछी की 'पवित्र मिट्टी'! सेक्स वर्कर्स आखिर क्यों जता रहीं विरोध?
- जानवरों जैसा बर्ताव, कोई पछतावा नहीं...पोर्नोग्राफी एडिक्ट है कोलकाता कांड का आरोपी संजय रॉय
- Kolkata Misdeed Murder Case: खौफ... महिला डॉक्टरों ने छोड़ा आरजी कर कैंपस; हॉस्टल में 9 अगस्त से पहले 160, अब सिर्फ 17 छात्राएं