हवाई सफर करने वालों को अकसर शिकायत रहती है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने का सामान काफी महंगा मिलता है. इस मामले में लगातार आ रहीं शिकायतों से दो चार होने के बाद अब केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत चेन्नई एयरपोर्ट से हुई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया. चेन्नई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में गिना जाता है. अब इस एयरपोर्ट पर लोगों को सरकार की सबसे किफायती भोजन योजना लागू हो गई है.
मात्र 20 रुपए में लजीज भोजन का मिलेगा स्वाद
Today, the Hon'ble Minister of Civil Aviation, Sh. @RamMNK, inaugurated the UDAN Yatri Café at Chennai Airport @aaichnairport, reinforcing the commitment to providing quality, hygienic, and affordable food options for air travellers.
— Airports Authority of India (@AAI_Official) February 27, 2025
Designed to enhance the passenger experience,… pic.twitter.com/kO6cRWCIYl
कोलकाता एयरपोर्ट पर खुला था पहला उड़ान यात्री कैफे
सबसे पहला उड़ान यात्री कैफे पिछले साल दिसंबर में कोलकाता एयरपोर्ट पर खोला गया था. यात्रियों की ओर से इस कैफे को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और वे लगातार इन कैफे की संख्या को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब दूसरा कैफे चेन्नई एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द होगी शुरुआत
बुधवार को मीडिया से बातचीत में DIAL के सीईओ विदेह कुनार जयपुरियार ने बताया कि यह सुविधा जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि उड़ान यात्री कैफे सरकार की उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को लोकतांत्रिक बनाना और हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करना है.