menu-icon
India Daily

अब एयरपोर्ट पर मात्र 20 रुपए में लें स्वादिष्ट-लजीज भोजन का आनंद, उड़ान यात्री कैफे के मेनू में क्या-क्या?

चेन्नई एयरपोर्ट के टी1 डोमेस्टिक टर्मिनल के प्री-चेक एरिया में स्थित उड़ान यात्री कैफे पर यात्रियों को किफायती नाश्ता मिलेगा. यहां आपको मात्र 10 रुपए में 1 पानी की बोतल, 10 रुपए में चाय,  20 रुपए में कॉफी, 20 रुपए में समोसा और 20 रुपए में मिठाई का आनंद ले सकेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Udan Yatri Cafe

हवाई सफर करने वालों को अकसर शिकायत रहती है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने का सामान काफी महंगा मिलता है. इस मामले में लगातार आ रहीं शिकायतों से दो चार होने के बाद अब केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत चेन्नई एयरपोर्ट से हुई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया. चेन्नई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में गिना जाता है. अब इस एयरपोर्ट पर लोगों को सरकार की सबसे किफायती भोजन योजना लागू हो गई है.

मात्र 20 रुपए में लजीज भोजन का मिलेगा स्वाद

चेन्नई एयरपोर्ट के टी1 डोमेस्टिक टर्मिनल के प्री-चेक एरिया में स्थित उड़ान यात्री कैफे पर यात्रियों को किफायती नाश्ता मिलेगा. यहां आपको मात्र 10 रुपए में 1 पानी की बोतल, 10 रुपए में चाय,  20 रुपए में कॉफी, 20 रुपए में समोसा और 20 रुपए में मिठाई का आनंद ले सकेंगे.

कोलकाता एयरपोर्ट पर खुला था पहला उड़ान यात्री कैफे

सबसे पहला उड़ान यात्री कैफे पिछले साल दिसंबर में कोलकाता एयरपोर्ट पर खोला गया था. यात्रियों की ओर से इस कैफे को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और वे लगातार इन कैफे की संख्या को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब दूसरा कैफे चेन्नई एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द होगी शुरुआत

बुधवार को मीडिया से बातचीत में DIAL के सीईओ विदेह कुनार जयपुरियार ने बताया कि यह सुविधा जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि उड़ान यात्री कैफे सरकार की उड़ान योजना  (उड़े देश का आम नागरिक) के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हवाई यात्रा को लोकतांत्रिक बनाना और हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करना है.