उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी जोरो पर है. यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इस बीच फर्जीवाड़ा पर भी चल रहा है. पुलिस ने हेली सेवा बुकिंग का दावा करने वाले 12 फर्जी वेबसाइटों को बंद किया है. ये सभी वेबसाइट फर्जी तरीके से हेली सेवा की बुकिंग करने का दावा कर रही थीं. एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं. हरकत में आई पुलिस ने वेबसाइट को चिह्नित करना शुरू कर दिया है.
हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए पहले 7, 10 से 15 दिनों के लिए आईआरसीटीसी की टिकट विंडो खोली गई. जून तक की बुकिंग फुल है. पिछले साल 64 वेबसाइट बंद कराई गई थीं. पिछले साल से अब तक बंद कराई गई वेबसाइटों की संख्या 76 हो चुकी है. ये वेबसाइट असली वेबसाइट से मिलती जुलती भी हैं और कुछ इस तरह के यूआरएल तैयार किए हैं जिनसे लोग इन पर आसानी से यकीन कर सकते हैं.
बंद कराई वेबसाइट
https://helidham.in
https://helicopterbooking.org
https://doonukhillstravels.com
https://www.helidham.in/
https://knowtrip.live/
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
https://kedarnathhelicopterbooking.info
https://onlinehelicopterbookings.com
https://mail.onlinehelicopterbookings.com
http://helidham.in/
असली वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in