AAP MLA Mehraj Malik Video Viral: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर वक्फ कानून को लेकर बवाल मच गया. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया. मामला उस वक्त गरमाया जब मेहराज मलिक और पीडीपी विधायक वहीद पारा के बीच तीखी बहस हुई.
'कौम से की गद्दारी' - मेहराज का आरोप
बता दें कि बहस के दौरान मेहराज मलिक ने वहीद पारा से कहा, ''तुमने कौम के साथ गद्दारी की है.'' वीडियो में भी दोनों नेताओं के बीच तीखी झड़प साफ देखी जा सकती है. इसी बीच, बीजेपी विधायक बहस में कूद पड़े और मेहराज मलिक के साथ धक्का-मुक्की की नौबत आ गई.
#WATCH | Jammu: AAP MLA Mehraaj Malik gets into a heated argument with PDP MLA Waheed Para inside the J&K legislative assembly. pic.twitter.com/O5AX1MO7ff
— ANI (@ANI) April 9, 2025
'गुंडागर्दी कर रहे हैं बीजेपी विधायक'
वहीं मेहराज मलिक ने कहा, ''वह लोग शरीफ बनने का दिखावा करते हैं, लेकिन आज बीजेपी विधायकों ने सदन में गुंडागर्दी की है.'' आगे उन्होंने कहा कि पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं लेकिन डरने वालों में से नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''इनको लगता है कि मेहराज डरेगा? अरे एक को भी नहीं छोड़ूंगा.''
VIDEO | Jammu: Scuffle breaks out between AAP MLA Mehraj Malik and BJP leaders outside Jammu and Kashmir Assembly. More details are awaited.#JammuAndKashmir
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/TC9g8qor5h
पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
मेहराज मलिक ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं विधायक हूं, अगर सदन में माफिया है तो बाहर क्या हाल होगा? SSP मुझे बोल रहा है कि यहां क्यों आए हो. शर्म करो, तुम बीजेपी विधायकों की मदद कर रहे हो.''
बीजेपी का पलटवार
वहीं बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने मेहराज पर पलटवार करते हुए कहा, ''इसने हिंदुओं को गाली दी है. दो टके का इंसान, एमएलए बन गया तो कुछ भी बोलेगा? इसने कहा है कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करता है, चोरियां करता है.''