Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार रात हुए दंगों में घायल हुए 38 वर्षीय वेल्डर इरफान शफीक अहमद अंसारी की शनिवार को मौत हो गई. यह हिंसा छत्रपति संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग को लेकर हुई थी. बताया जा रहा है कि अंसारी इतवारी स्टेशन की ओर जाते समय गोलीबारी की चपेट में आ गए. उनके परिवार ने दंगाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजे की मांग की है.
सीएम फडणवीस का सख्त रुख – दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा, ''हम दंगों के कारण हुए संपत्ति के नुकसान का सर्वेक्षण करेंगे और प्रभावित लोगों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा देंगे. लेकिन यह पैसा दंगाइयों से वसूला जाएगा.'' उन्होंने चेतावनी दी कि ''यदि उपद्रवी नुकसान की भरपाई नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी और बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी.'' वहीं, सीएम फडणवीस ने नागपुर दंगों और मालेगांव हिंसा के बीच संभावित लिंक का संकेत देते हुए कहा कि अधिकारी अंतरराष्ट्रीय तत्वों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गुड़ी पड़वा के लिए पीएम मोदी की नागपुर यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी.
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी, देशद्रोह का मामला दर्ज
इसके अलावा, पुलिस ने दंगों के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के गुरु और माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष एम. हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उनके साथ वेब पोर्टल पत्रकार मोहम्मद शहजाद को भी हिरासत में लिया गया है. इन दोनों पर दंगा भड़काने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंजीनियर ने मालेगांव हिंसा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किए और 'मुजाहिदीन' को योगदान देने की ऑनलाइन अपील की, जिससे नागपुर में हिंसा भड़की.
कांग्रेस ने उठाए जांच पर सवाल, राज्य सरकार पर लगाए पक्षपात के आरोप
बताते चले कि विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार और पुलिस पर पक्षपातपूर्ण जांच का आरोप लगाया. पार्टी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन से जुड़े कुछ समूहों को हिंसा भड़काने के लिए 'मौन समर्थन' मिल रहा था. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा, ''सीएम कह रहे हैं कि यह एक साजिश थी. अगर ऐसा है, तो आपकी कानून-व्यवस्था मशीनरी क्या कर रही थी? फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए या राज्यपाल को इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.''