menu-icon
India Daily

Chandrayaan-3 ने इसरो से पूछा, 'चंद्रमा की कक्षा में हूं, फोटो भेजूं क्या?'

चंद्रयान-3 मिशन के ट्विटर से ट्वीट कर एक सवाल पूछा गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि हे पृथ्वीवासियों! मैं चंद्रमा की कक्षा में हूं. आप कृपया मुझे कुछ तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं?

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Chandrayaan-3 ने इसरो से पूछा, 'चंद्रमा की कक्षा में हूं, फोटो भेजूं क्या?'

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 मिशन के ट्विटर से ट्वीट कर एक सवाल पूछा गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि हे पृथ्वीवासियों! मैं चंद्रमा की कक्षा में हूं. ट्वीट में इसरो को टैग कर आगे लिखा गया है कि क्या आप कृपया मुझे कुछ तस्वीरें पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं? ताकि मैं उन्हें जलन महसूस करा सकूं!. इस ट्वीट को कल यानी मंगलवार को शाम करीब 7 बजे किया गया है. इस ट्वीट पर अब तक करीब 1700 रीट्वीट, 10 हजार से ज्यादा लाइक्स, 93 बार कोट और 39 बार बुकमार्क किया गया है. इस ट्वीट को 1 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

जलन महसूस करा सकूं का क्या मतलब ?
गौरतलब है कि चंद्रयान-3 के चलते दुनियाभर की नजर भारत पर टिकी हुई है. अमेरिका, रूस समेत कई देश की नजर भारत पर है. इक तरफ इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि कब यह मिशन सफल होगा. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी संभव  है कि कुछ लोगों को भारत की ये सफलता रास नहीं आ रही हो, शायद इस ट्वीट में भी उन्हें ही जलाने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट बोला- पति को काला कहना क्रूरता के समान, न्यायालय ने मंजूर की पति की तलाक याचिका

चंद्रयान-3 को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ
आपको बता दें, चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग 14 जुलाई 2023 को हुई थी और 31 जुलाई को धरती की सभी पांच कक्षाओं में चक्कर लगाने के बाद चांद के हाईवे पर निकला था. इसके बाद 5 अगस्त 2023 को इसे चंद्रमा की पहली कक्षा में फिर 6 अगस्त को चंद्रमा की दूसरी कक्षा में डाला गया है और अब 9 अगस्त को चंद्रमा की तीसरी कक्षा में डाला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: करोड़पति निकला जिला अस्पताल का पूर्व स्टोरकीपर, रेड के दौरान नोट को गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन