menu-icon
India Daily

पत्नी ने की बीच सड़क पर रील बनाने की खता, कॉन्स्टेबल पति को चंडीगढ़ पुलिस ने दी ये भयानक सजा

20 मार्च 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 20 पुलिस कॉलोनी में रहने वाली ज्योति नाम की महिला जेब्रा क्रॉसिंग के पास वाहनों के सामने डांस करती नजर आई. उसकी सहयोगी पूजा इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Chandigarh Police suspended constable husband because his wife made a reel in the middle of the road

चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने ट्रैफिक लाइट पर हरी बत्ती होने के बावजूद बीच सड़क पर हरियाणवी गाने पर डांस कर रील बनाई. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया. महिला की यह हरकत इतनी चर्चा में आ गई कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी. आरोपी महिला और उसकी सहयोगी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. रील बनाने वाली महिला का पति चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर है. 

जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस, बना वायरल वीडियो

20 मार्च 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 20 पुलिस कॉलोनी में रहने वाली ज्योति नाम की महिला जेब्रा क्रॉसिंग के पास वाहनों के सामने डांस करती नजर आई. उसकी सहयोगी पूजा इस दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. महिला सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के लिए इतनी तल्लीन थी कि उसने हरी बत्ती को भी नजरअंदाज कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस दृश्य को अपने फोन में कैद किया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.

ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी
हेड कांस्टेबल जसबीर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया, “आरोपी महिला के डांस के कारण सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह कृत्य सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकता था.” वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ज्योति और पूजा के खिलाफ केस दर्ज किया, हालांकि महिला को थाने से जमानत मिल गई. इस घटना ने लोगों के बीच गुस्सा और हैरानी पैदा की.

पुलिस की सख्त चेतावनी
चंडीगढ़ पुलिस ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी गतिविधियां ट्रैफिक में बाधा डालती हैं और दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं. पुलिस ने चेतावनी दी, “अगर कोई भी महिला या व्यक्ति बीच सड़क पर रील बनाते पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” यह घटना सड़क सुरक्षा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल उठाती है.