'सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं', चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बदला नतीजा, जानें किस नेता ने क्या कहा?
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी घोषित किए गए हैं. कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम केजरीवाल से इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है.
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं- सीएम
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सबने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन के 20 वोट थे और बीजेपी के सिर्फ 16 वोट थे. सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के 20 में से आठ वोट को अमान्य घोषित करते हुए कुलदीप कुमार को हारा हुआ और बीजेपी उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई की और बैलेट पेपर मंगवाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया. सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जनतंत्र के लिए बहुत मायने रखता है.