menu-icon
India Daily

'सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं', चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बदला नतीजा, जानें किस नेता ने क्या कहा?

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार विजयी घोषित किए गए हैं. कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Arvind Kejriwal

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट की एंट्री के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम केजरीवाल से इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है. 

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं- सीएम

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम सबने देखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन के 20 वोट थे और बीजेपी के सिर्फ 16 वोट थे. सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के 20 में से आठ वोट को अमान्य घोषित करते हुए कुलदीप कुमार को हारा हुआ और बीजेपी उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई की और बैलेट पेपर मंगवाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया. सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जनतंत्र के लिए बहुत मायने रखता है.

'BJP वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं'

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेयर चुनाव में बीजेपी ने 8 वोट चोरी कर लिए थे. सीएम ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में देश का बड़ा चुनाव होने वाला है जिसमें 90 करोड़ वोट हैं. अगर ये लोग 36 वोट में 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं, 90 करोड़ में कितने वोट चोरी करेंगे सोचकर भी रूह कांप उठती है. सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं, वोटों की चोरी करते हैं ऐसा सुनते थे लेकिन चंडीगढ़ चुनाव के वक्त सीसीटीवी में ये पकड़े गए.

लोकतंत्र की हत्या के पीछे मोदी का चेहरा- राहुल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है.

सत्य की जीत हुई- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए CJI ने AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया. उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है. लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई.

BJP देश के सामने बेनकाब- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज केंद्र सरकार और बीजेपी देश के सामने बेनकाब हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने वैध वोटों को अमान्य कर दिया, सीसीटीवी में कैद हो गए और सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला.

यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है- आतिशी 

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने इसे लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को अलोकतांत्रिक तरीके से चुराने की बीजेपी की कोशिश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है. यह लोकतंत्र की बहुत बड़ी जीत है!