Chandigarh Mayor Polls: SC की सख्ती के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर बने AAP के कुलदीप कुमार, बोले- सत्य पराजित नहीं हो सकता
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि वोटों की फिर से गिनती होगी.
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव दोबारा कराने पर हामी नहीं भरी तो वहीं पर जिन 8 इनवैलिड वोटों की बात हुई उसे मान्य करार देते हुए दोबारा वोटों की गिनती का आदेश किया.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब दोबारा वोटों की गिनती हुई तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को जीत मिली. इसके साथ ही कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं.