menu-icon
India Daily

Chandigarh Mayor Polls: SC की सख्ती के बाद चंडीगढ़ के नए मेयर बने AAP के कुलदीप कुमार, बोले- सत्य पराजित नहीं हो सकता

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि वोटों की फिर से गिनती होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kuldeep Kumar

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव दोबारा कराने पर हामी नहीं भरी तो वहीं पर जिन 8 इनवैलिड वोटों की बात हुई उसे मान्य करार देते हुए दोबारा वोटों की गिनती का आदेश किया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब दोबारा वोटों की गिनती हुई तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को जीत मिली. इसके साथ ही कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई थी सख्ती

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि वोटों की फिर से गिनती होगी. इसके अलावा कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि रद्द होने वाले सभी 8 वोट वैध माने जाएंगे और इनकी गिनती होगी. आपको बता दें, रद्द किए गए सभी 8 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा विरूपित किए गए मतपत्रों को वैध मानते हुए चुनाव के दौरान डाले गए वोटों की दोबारा गिनती की जाए और उसके हिसाब से चुनाव परिणाम घोषित हो.

सीएम ने सुप्रीम कोर्ट को किया धन्यवाद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद.

गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह ने AAP-कांग्रेस गठबंधन को मिले 8 वोटों को अवैध घोषित कर दिया था. इसके बाद इस पूरे मामले में बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे. बता दें कि मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 16 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी को 12 वोट मिले थे.