Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव दोबारा कराने पर हामी नहीं भरी तो वहीं पर जिन 8 इनवैलिड वोटों की बात हुई उसे मान्य करार देते हुए दोबारा वोटों की गिनती का आदेश किया.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब दोबारा वोटों की गिनती हुई तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को जीत मिली. इसके साथ ही कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं.
VIDEO | "I would like to thank the Supreme Court. This is a win for the people of Chandigarh and the INDIA alliance. This shows that the BJP is not unbeatable and we can defeat them if we stay united," says Kuldeep Kumar who has been declared the winner of Chandigarh Mayoral… pic.twitter.com/YPYXQLUX1r
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि वोटों की फिर से गिनती होगी. इसके अलावा कोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि रद्द होने वाले सभी 8 वोट वैध माने जाएंगे और इनकी गिनती होगी. आपको बता दें, रद्द किए गए सभी 8 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा विरूपित किए गए मतपत्रों को वैध मानते हुए चुनाव के दौरान डाले गए वोटों की दोबारा गिनती की जाए और उसके हिसाब से चुनाव परिणाम घोषित हो.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद.
Thank you SC for saving democracy in these difficult times! #ChandigarhMayorPolls
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2024
गौरतलब है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह ने AAP-कांग्रेस गठबंधन को मिले 8 वोटों को अवैध घोषित कर दिया था. इसके बाद इस पूरे मामले में बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे. बता दें कि मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 16 वोट तो वहीं आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी को 12 वोट मिले थे.