Chamoli avalanche: चमोली में बर्फीले तूफान की चपेट में आए 8 लोगों के शव मिले, 48 को मिला नया जीवन, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा
चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है.
x
Chamoli avalanche: चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है.
अंतिम शव को रविवार की शाम निकाला गया, जिसके बाद जनसम्पर्क अधिकारी (रक्षा) मनीष श्रीवास्तव ने ऑपरेशन की समाप्ति का ऐलान किया.