menu-icon
India Daily

Chamoli avalanche: चमोली में बर्फीले तूफान की चपेट में आए 8 लोगों के शव मिले, 48 को मिला नया जीवन, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chamoli avalanche rescue operation
Courtesy: x

Chamoli avalanche: चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है.

अंतिम शव को रविवार की शाम निकाला गया, जिसके बाद जनसम्पर्क अधिकारी (रक्षा) मनीष श्रीवास्तव ने ऑपरेशन की समाप्ति का ऐलान किया.

तीन दिनों से चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें उत्तराखंड के चमोली के माणा गांव में शुक्रवार 28 फरवरी की सुबह ग्लेशियर के टूट जाने से आफत आ गई. ग्लेशियर के टूटने के दौरान वहां सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 54 मजदूरों की जिंदगी आफत में फंस गई थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने की लगातार कोशिश की जा रही थी.

थर्मल स्कैनर से हुई मजदूरों की तलाश 

इस ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार तीन दिनों से कड़ी मेहनत कर मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही थीं. मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए वीडियो कैमरे और थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल किया जा रहा था.