Chamoli avalanche: चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया है. तीन दिनों तक चले इस अभियान में 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जबकि 8 मजदूरों की इस घटना में मौत हो गई है.
अंतिम शव को रविवार की शाम निकाला गया, जिसके बाद जनसम्पर्क अधिकारी (रक्षा) मनीष श्रीवास्तव ने ऑपरेशन की समाप्ति का ऐलान किया.
Mana (Chamoli) avalanche incident | The last missing person's body has been found. All the 54 persons have been rescued/recovered. The recovery marks the culmination of Mana Village Rescue Operation: Lt Col Manish Shrivastava, PRO (Defence) Dehradun pic.twitter.com/1X7WFrF5AV
— ANI (@ANI) March 2, 2025
तीन दिनों से चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें उत्तराखंड के चमोली के माणा गांव में शुक्रवार 28 फरवरी की सुबह ग्लेशियर के टूट जाने से आफत आ गई. ग्लेशियर के टूटने के दौरान वहां सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 54 मजदूरों की जिंदगी आफत में फंस गई थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने की लगातार कोशिश की जा रही थी.
थर्मल स्कैनर से हुई मजदूरों की तलाश
इस ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार तीन दिनों से कड़ी मेहनत कर मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही थीं. मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए वीडियो कैमरे और थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल किया जा रहा था.