menu-icon
India Daily

क्यों... कैसे... क्या...? 4 साल के बेटे की हत्या में CEO सूचना सेठ ने नहीं उगले सारे राज, बाकी हैं इन सवालों का जवाब

पूत कपूत सुने हैं... पर न माता सुनी कु-माता.. ये कहावत तो आपने खूब सुनी होगी, लेकिन अब मामला कु-माता का है. बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला सीईओ ने अपने बेटे की हत्या की है, जिसमें कई राज खुलना अभी बाकी है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
CEO Suchana Seth, Suchana Seth, Goa Murder Case, Crime News, How is Suchana Seth

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके से महिला सीईओ को किया था गिरफ्तार
  • पुलिस जांच में कई सनसनीखेज बातों से उठा पर्दा, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी

Suchana Seth Case: बेंगलुरु की एक AI स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली इस वारदात को करीब 48 घंटे बीत चुके हैं. हालांकि मामले से जुड़ी नई जानकारी हर पल सामने आ रही हैं, लेकिन क्यों... कैसे... क्या... जैसे सवालों के जवाब अभी भी बाकी हैं. पुलिस के कई सवालों पर आरोपी मां सूचना सेठ निरुत्तर है. 

हत्या का ये विभत्स मामला सोमवार रात को सामने आया, जब द माइंडफुल एआई लैब की सीईओ और संस्थापक सूचना सेठ को उसके बेटे के शव के साथ कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गिरफ्तार किया गया. वीकेंड में उत्तरी गोवा का दौरा करने गई सूचना सेठ ने टैक्सी में बेंगलुरु जाने से पहले कैंडोलिम के एक सर्विस अपार्टमेंट (होटल) में कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या कर दी थी.

हत्या के पीछे का सही मकसद था?

पुलिस की ओर से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सूचना सेठ अपने बेटे से बेहद प्यार करती थी. उसके जन्म के बाद वह अपने बच्चे के प्रति संवेदनशील हो गई थी. यहां तक ​​कि सूचना सेठ की इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट करीब तीन महीने पहले की है. इसमें वो अपने चार साल के बेटे को एक मछलीघर के पास घुमा रही थी. इंस्टाग्राम पोस्ट को हैशटैग "क्या होगा" के साथ कैप्शन दिया गया था.

जबकि पुलिस ने कहा है कि सूचना सेठ ने अपने अलग हो चुके पति को बेटे न मिल पाने के लिए हत्या की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि एक मां इतना बड़ा कदम क्यों उठाएगी? सूचना सेठ ने 2010 में केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी की थी. फिलहाल दोनों के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही है. पूछताछ के दौरान सीईओ ने कथित तौर पर दावा किया कि उसका "अपने बेटे को मारने का इरादा नहीं था". वह उससे प्यार करती थी, लेकिन वह अचानक मर गया।

अचानक बेंगलुरु से गोवा की ट्रिप क्यों?

सूचना सेठ बेंगलुरु में रहती थी. पिछले साल बेंगलुरु की एक फैमिली कोर्ट ने पिता को हर रविवार अपने बेटे से मिलने की इजाजत दी थी. यह अभी भी एक रहस्य है कि सूचना सेठ अपने बेटे की हत्या करने के लिए गोवा क्यों गई? और फिर 48 घंटों में बेंगलुरु वापस क्यों आई? हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि सूचना सेठ ने अपने बेटे की पिता से मुलाकात में देरी करने के लिए गोवा की ट्रिप की? हालांकि इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

कमरे में खून के धब्बे और कफ सिरप की बोतलें क्यों?

गोवा में सूचना सेठ ने 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ सोल बनयान ग्रांडे में चेक-इन किया. जब उसने 7-8 जनवरी की मध्यरात्रि को चेक-आउट किया, तो सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों को संदेह हुआ. उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो खून के धब्बे मिले. बच्चे के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसका मुंह कपड़े या तकिये से दबाया गया था. इसके अलावा सीईओ के कमरे में कफ सिरप की खाली बोतलें भी मिली हैं.

पुलिस ने दावा है कि सूचना सेठ ने अपनी बायीं कलाई काटकर अपनी जान भी देने की कोशिश की थी, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि खून के धब्बे सीईओ के थे या नहीं? पुलिस ने अभी तक कमरे में खाली कफ सिरप की बोतलों का आधिकारिक कारण भी नहीं बताया है. यह भी पता नहीं चला है कि सूचना सेठ ने बच्चे को मारने से पहले क्या उसे दवा पिलाई थी?