केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार (20 मार्च) को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 38 विदेशी यात्राओं पर मई 2022 से लेकर दिसंबर 2024 तक लगभग 258 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा खर्च संयुक्त राज्य अमेरिका (US) की यात्रा पर हुआ, जो जून 2023 में हुई थी, और इस यात्रा पर 22 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे. दरअसल, यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर 22,89,68,509 रुपये खर्च हुए. इसके अलावा, सितंबर 2024 में उसी देश की यात्रा पर 15,33,76,348 रुपये का खर्च आया. बता दें कि, यह आंकड़ा 38 विदेशी यात्राओं से संबंधित है, जो मई 2022 से लेकर दिसंबर 2024 तक की गई थीं.
राज्यसभा में खड़गे ने की केंद्र सरकार से यात्रा खर्च की मांग
दरअसल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से पूछा कि पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की व्यवस्था पर भारतीय दूतावासों द्वारा किए गए कुल खर्च का क्या विवरण है. इसके साथ ही उन्होंने होटल व्यवस्था, सामुदायिक स्वागत, परिवहन व्यवस्था और अन्य खर्च जैसे प्रमुख मदों के तहत व्यय का यात्रा-वार विवरण भी मांगा था.
PM मोदी की अन्य प्रमुख विदेश यात्राओं पर खर्च
प्रधानमंत्री मोदी की मई 2023 में जापान यात्रा पर 17,19,33,356 रुपये खर्च हुए, जबकि मई 2022 में नेपाल यात्रा पर 80,01,483 रुपये खर्च हुए. इसके अलावा, पोलैंड, यूक्रेन, रूस, इटली और ब्राजील जैसी देशों की यात्रा पर भी खर्च के आंकड़े शेयर किए गए हैं.
कुछ प्रमुख देशों में खर्च का विवरण
पोलैंड: 10,10,18,686 रुपये
यूक्रेन: 2,52,01,169 रुपये
रूस: 5,34,71,726 रुपये
इटली: 14,36,55,289 रुपये
ब्राजील: 5,51,86,592 रुपये
गुयाना: 5,45,91,495 रुपये
पिछले प्रधानमंत्रियों की विदेश यात्राओं पर खर्च
मंत्री ने 2014 से पहले के कुछ खर्चे भी साझा किए. उन्होंने बताया कि, "उदाहरण के तौर पर, 2011 में अमेरिका यात्रा पर 10,74,27,363 रुपये, 2013 में रूस यात्रा पर 9,95,76,890 रुपये, 2011 में फ्रांस यात्रा पर 8,33,49,463 रुपये और 2013 में जर्मनी यात्रा पर 6,02,23,484 रुपये खर्च हुए थे." ये आंकड़े मुद्रास्फीति या मुद्रा परिवर्तनों के बिना वास्तविक खर्च के रूप में बताए गए हैं.