CBI का बड़ा एक्शन, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को किया गिरफ्तार

कोलकाता कांड में बड़ा एक्शन लेते हुए सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप घोष की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले में की गई है. सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी.

Social Medai
India Daily Live

कोलकाता कांड में बड़ा एक्शन लेते हुए सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. संदीप घोष की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले में की गई है. सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी. कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है.

9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में घोष से सीबीआई के साल्ट लेक कार्यालय में 15वें दिन पूछताछ की गई. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रिंसिपल को बाद में कोलकाता में सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय ले जाया गया. कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ रेप किया गया था. इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है.

आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी का आरोप

सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय कदाचार के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के साथ-साथ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी का आरोप लगाया है.  केंद्रीय जांच एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच अपने हाथ में लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी.

घोष ने फरवरी 2021 से सितंबर 2023 तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया. अक्टूबर 2023 में स्थानांतरित होने के बावजूद, वह अप्रत्याशित रूप से एक महीने के भीतर अस्पताल में अपनी भूमिका में लौट आए. संदीप घोष पर कई तरह के आरोप लग रह हैं. रेप और मर्डर मामले में एक प्रशासक के तौर पर घटना की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठे. दूसरे मामले में भ्रष्टाचार के केस में उन पर सीधे आरोप हैं. पूछताछ के दौरान संदीप घोष लगातार अपने बयान बदल रहे हैं और सीबीआई उनके बयानों से संतुष्ट नहीं है.