संदीप घोष के आवास पर CBI की रेड, अब बड़ी मुश्किल में फंसेंगे आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल?

कोलकाता आरजी कर मेडिकल हास्पीटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास पर CBI की छापेमारी जारी है. दरअसल यह रेड वित्तीय गड़बड़ी के मामले में हो रही है. खबर है कि संदीप घोष के अलावा अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर देबाशीश और कई कनेक्टेड लोग, अस्पताल से जुड़ी फर्म्स के अलावा कई जगहों पर सीबीआई की जांच जारी है.

Social Media
India Daily Live

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में ये बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल घोष पर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है. घोष पर कल ही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज हुआ था. आज उनके घर पर सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की टीम संदीप घोष के आवास पर पहुंची, फिलहाल जांच जारी है. 

दरअसल आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. इसके अलावा अस्पताल के डिमॉन्स्ट्रेटर फोरेंसिक मेडिसिन और  टॉक्सिकोलॉजी डॉ. देबाशीष सोम के नाम का भी उल्लेख किया था और शिकायत दर्ज कराई थी. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच सोम के आवास पर पहुंची है.

संदीप घोष के आवास पर CBI की छापेमारी

आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने घोष को लेकर जो दावा किया है. वह चौंकाने वाला है. अख्तर का दावा है कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे. इसमें पैसे लेकर बच्चों को पास या फेल करते थे. डेड बॉडी बेचते थे. बायोमेडिकल कचरा की तस्करी करते थे. इसके अलावा मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप घोष पर लगे हैं. 

15 जगहों पर CBI की रेड

सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष के अलावा अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर देबाशीश और कई कनेक्टेड लोग, अस्पताल से जुड़ी फर्म्स टोटल मिलाकर 15 जगहों पर सीबीआई की एंटी करप्शन टीम जांच कर रही है.

संदीप घोष के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज

बता दें कि कल ही सीबीआई ने अस्पताल में फाइनेंशियल अनियमितताओं को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर संदीप घोष के खिलाफ अलग एफआईआर दर्ज की है.