सरकारी स्कूलों में 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले, एडमिशन की रकम डकार गए अधिकारी, CBI ने दर्ज किया केस

हरियाणा में कथित तौर पर 4 लाख छात्रों के सरकारी स्कूलों में फर्जी दाखिले के मामले में सीबीआई ने प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन अधिकारियों धन की हेराफेरी करने का भी आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी फर्जी एडमिशन 2014-16 के बीच किए गए थे.

social media

Haryana News: देश की शिक्षा व्यवस्था इस वक्त तमाम तरह के घोटालों और फर्जीवाड़ों से जूझ  रही है, जिसने देश के नौजवानों का भविष्य खतरे में डाल दिया है. नीट पेपर लीक विवाद के बीच अब सीबीआई ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले और फर्जी छात्रों के नाम पर धन की हेराफेरी के मामले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया कि ये फर्जी दाखिले 2014-16 के बीच किए गए थे. एडमीशन के जरिए लाखों रुपये की हेरा फेरी की गई है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.