Haryana News: देश की शिक्षा व्यवस्था इस वक्त तमाम तरह के घोटालों और फर्जीवाड़ों से जूझ रही है, जिसने देश के नौजवानों का भविष्य खतरे में डाल दिया है. नीट पेपर लीक विवाद के बीच अब सीबीआई ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले और फर्जी छात्रों के नाम पर धन की हेराफेरी के मामले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अधिकारियों ने बताया कि ये फर्जी दाखिले 2014-16 के बीच किए गए थे. एडमीशन के जरिए लाखों रुपये की हेरा फेरी की गई है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.
CBI has registered a case against officials of the Primary Education Department, Haryana over allegations of fake admission of 4,00,000 students in Government schools across the state of Haryana between 2014-16 and funds siphoning off in the name of fake students: Officials
— ANI (@ANI) June 28, 2024
यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब पूरे देश में नीट-यूजी पेपर लीक को लेकर बवाल जारी है. शुक्रवा को सीबीआई ने इस मामले में झारखंड के हजारीबाग में स्थित स्कूल के प्रिंसिपल और डिप्टी-प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को NTA ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए हजारीबाग का नगर समन्वयक बनाया था, वहीं डिप्टी-प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया था.
नीट पेपर लीक मामले में दो पत्रकारों का भी कनेक्शन सामने आ रहा है. दोनों पत्रकार झारखंड के एक हिंदी दैनिक से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक पत्रकार का नाम सलाउद्दीन बताया जा रहा है. पुलिस सलाउद्दीन को पूछताछ केलिए पटना ला सकती है. पेपर लीक और नीट की परीक्षा के दौरान प्रिंसिपल और पत्रकार के बीच बातचीत होती रही. एहसान उल हक के कॉल डिटेल्स के आधार पर सीबीआई ने पत्रकार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
क्या बोले प्रिसिंपल
इस पूरे मामले पर ओएसिस के प्रिंसिपल ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि लोग हमें ही आरोपी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेपर सात लेयर में आता है. बॉक्स को खोलने के दौरान हमने पूरी तरह से जांच की थी. इस दौरान कोई गड़बड़ी नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान एनटीए की तरफ से दो ऑब्जर्वर, दो छात्र और बाकी लोग भी मौजूद थे.