Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के घर पर CBI की रेड, सहयोगियों के यहां भी खंगाले जा रहे दस्तावेज
Bhupesh Baghel CBI Raid: CBI ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की. इससे पहले ईडी ने भी उनके घर पर कार्रवाई की थी.

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा है. रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवासों पर यह कार्रवाई चल रही है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी हुई है.
बता दें कि सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के तहत भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी छापा मारा गया है. इसके अलावा, भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर भी जांच एजेंसी ने दबिश दी है.
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी
बताते चले कि पूर्व सीएम के अलावा, कई अधिकारियों के घरों पर भी सीबीआई की टीमें पहुंचीं. आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव और पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घरों पर छापा मारा गया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद छाबड़ा और भिलाई-दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के ठिकानों पर भी रेड हुई.
आईपीएस आरिफ शेख भी CBI के रडार पर
इसके अलावा, आईपीएस आरिफ शेख, जो वर्तमान में रायपुर रेंज के आईजी हैं, उनके घर पर भी सीबीआई ने दबिश दी है. शेख इससे पहले रायपुर और बिलासपुर के एसएसपी रह चुके हैं और उनकी निगरानी में कई जिलों का प्रशासनिक कार्य आता है.
Also Read
- Rohtak Murder: पत्नी के अफेयर का शक, मकान मालिक ने किराएदार को जिंदा जलाकर 7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया
- डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से हिले अमेरिकी, चुनावों में बड़े बदलाव का दिया ऑर्डर, नागरिकता प्रमाण किया अनिवार्य
- Gold and Silver Price: कम नहीं हो रहा सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर, अभी चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स