Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा है. रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवासों पर यह कार्रवाई चल रही है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी हुई है.
बता दें कि सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के तहत भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी छापा मारा गया है. इसके अलावा, भूपेश बघेल के पूर्व राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर भी जांच एजेंसी ने दबिश दी है.
Raipur | CBI raids underway at the residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in a case related to the Mahadev betting app https://t.co/MG5m1yLNNR
— ANI (@ANI) March 26, 2025
आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी
बताते चले कि पूर्व सीएम के अलावा, कई अधिकारियों के घरों पर भी सीबीआई की टीमें पहुंचीं. आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव और पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घरों पर छापा मारा गया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद छाबड़ा और भिलाई-दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के ठिकानों पर भी रेड हुई.
आईपीएस आरिफ शेख भी CBI के रडार पर
इसके अलावा, आईपीएस आरिफ शेख, जो वर्तमान में रायपुर रेंज के आईजी हैं, उनके घर पर भी सीबीआई ने दबिश दी है. शेख इससे पहले रायपुर और बिलासपुर के एसएसपी रह चुके हैं और उनकी निगरानी में कई जिलों का प्रशासनिक कार्य आता है.