menu-icon
India Daily
share--v1

'CBI खबर प्लांट करा रही है, मैंने सिसोदिया को दोषी नहीं कहा...', आखिर क्यों भड़क गए अरविंद केजरीवाल?

Arvind Kejriwal: सीबीआई की गिरफ्त में आने के बाद अरविंद केजरीवाल को आज राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए कि सीबीआई ऐसी खबरें प्लांट करवा रही है कि उन्होंने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई इस मुद्दे को जानबूझकर उछाल रही है जबकि उन्होंने कभी ऐसा बयान दिया ही नहीं. दिल्ली आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं.

auth-image
India Daily Live
Arvind Kejriwal
Courtesy: Social Media

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को आज सीबीआई ने गिरफ्तार किया. इसी मामले की सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई पर आरोप लगाए कि वह मीडिया में खबरें प्लांट करवा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई चाहती है कि अखबारों की हेडलाइन ये बने कि केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया, वह खुद और आम आदमी पार्टी निर्दोष है. इस पर सीबीआई ने भी कहा कि उसने कुछ भी प्लांट नहीं करवाया है, उसने सिर्फ केस को लेकर बहस की है. इससे पहले सीबीआई ने ही अपनी दलील में कहा था कि अरविंद केजरीवाल विजय नायर को आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ काम करने वाला बताते हैं और सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल देते हैं.

राउस एवेन्यू कोर्ट में ही आज सीबीआई ने पहले अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट में अपनी दलीलें भी रखीं कि उसने क्यों केजरीवाल को गिरफ्तार किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद राउस एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका को वापस ले लिया है और नई सिरे से अपील करने की बात कही है.

CBI पर क्यों भड़क गए केजरीवाल?

सीबीआई पर आरोप लगाते हुए खुद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा, 'सीबीआई सोर्स से मीडिया में चलवाया जा रहा है कि मैंने एक बयान दिया है कि मैंने अपना सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं. मैंने कहा था कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, AAP निर्दोष है, मैं निर्दोष हूं. इनका सारा प्लान हमें मीडिया में बदनाम करने का है. इसको रिकॉर्ड किया जाए कि सीबीआई सोर्सेज से ये सब मीडिया में ना चलवाया जाए.'

इस पर कोर्ट ने कहा कि समस्या यह है कि मीडिया खबरों को टुकड़ों में उठाती है.कोर्ट ने कहा, 'मीडिया एक लाइन उठा लेती है, इस तरह से मीडिया को कंट्रोल करना मुश्किल है.' इस पर सीबीआई ने कहा कि वह सोर्स नहीं है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा, 'यह सोर्सेज के मुताबिक नहीं है. मैंने कोर्ट में अपनी बात रखी है. किसी सोर्स ने कुछ नहीं कहा, मैंने तथ्यों के आधार पर अपनी बात कही.'

सीबीआई ने मांगी 5 दिन की कस्टडी

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इनका आइडिया ये है कि फ्रंट पेज पर ये हेडलाइन हो कि केजरीवाल ने अपना ठीकरा मनीष सिसोदिया के सिर पर फोड़ा. ये लोग मुद्दे को सेंशेनल बना रहे हैं. यह स्पष्ट करना चाहिए. ये टॉप हेडलाइन होगी सारे न्यूजपेपर की. इनका मकसद यही है.'

बता दें कि राउस एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट के फैसले से तय होगा कि वह सीबीआई की कस्टडी में जाएंगे या नहीं. सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए 5 दिन की कस्टडी मांगी है.