कोलकाता आरजी कर अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही होगा. एक दिन पहले 6 आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था. मुख्य आरोपी संजय रॉय से जेल में सीबीआई ने पूछताछ की तो वहीं पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 4 फेलो डाक्टर, 1 वालंटियर से CBI दफ्तर में पूछताछ की गई. इधर कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घोष पर प्रिंसिपल रहने के दौरान करप्शन करने का आरोप है.
सीबीआई यह पता करने की कोशिश में जुटी है कि यह घटना पूर्व नियोजित है या नहीं, क्या संजय रॉय पीड़िता पर पहले से ही नजर रख रहा था, या उसने हत्या क्यों की, मकसद जानने के लिए संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा. सीबीआई की टीम आज जेल पहुंच कर आरीप का टेस्ट करवाएगी.
वहीं अब तक के जांच स्टेटस में सीबीआई के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं. जिससे साबित होता है कि महिला के साथ दरिंदगी हुई थी लेकिन इसमें कितने लोग शामिल है, क्या सब प्री प्लानिंग था. उसका पता लगाने के लिए सभी के टेस्ट रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.
आरोपी संजय रॉय के साथी सिविक वॉलेंटियर ने सीबीआई से पूछताछ में दावा किया कि चेतला के कोठे से निकलने के बाद घटना वाली रात संजय रॉय का मूड खराब था. संजय सेक्स वर्कर के पास नहीं गया था. वह बाहर खड़ा था. उसका साथी सिविक वालेंटियर अंदर गया था. उसके बाहर आने के बाद संजय ने उससे कहा कि आरजी कर अस्पताल जाएंगे. जब संजय को उसके साथी सिविक ने रोकने की कोशिश की तो संजय ने कहा, 'क्यों तुम ही @$#.. ' और फिर आपत्तिजनक शब्द बोल कर वहां से निकल कर आरजी कर अस्पताल वापस चला गया. सीबीआई के सामने सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर संजय आरजी कर अस्पताल देर रात क्यों आया