menu-icon
India Daily

कपड़े, अंडरगार्मेंट्स, सैंडल्स...CBI के हाथ लगे वो 9 सुराग जो संजय रॉय को पहुंचाएंगे सलाखों के पीछे

कोलकाता रेप मर्डर मामले में अभी तक सीबीआई ने 53 वस्तुओं को जब्त किया है जिसमें से 9 वस्तुएं ऐसी हैं जो आरोपी संजय रॉय के पास से मिली हैं. बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kolkata Rape Murder Case
Courtesy: SOCIAL MEDIA

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को दोषी साबित करने और उसे फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए सीबीआई पूरी ताकत के साथ इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक सीबीआई ने 53 वस्तुओं को जब्त किया है जिसमें से 9 वस्तुएं ऐसी हैं जो आरोपी संजय रॉय के पास से मिली हैं. कहा जा रहा है कि संजय राय को दोषी साबित करने और उसे सजा दिलवाने में ये 9 चीजें अहम भूमिका अदा कर सकती हैं.

कपड़े, अंडरगार्मेंट्स, सैंडल्स

इन नौ चीजों में रॉय के कपड़े, उसके अंडरगार्मेंट्स, सैंडल्स जैसी चीजें शामिल हैं जो इस वारदात को अंजाम देने के दौरान उसने पहन रखे थे. इसके अलावा सीबीआई ने सबूत के तौर पर फोन टावर की लोकेशन को भी शामिल किया है जो बता रही हैं कि आरोपी 9 अगस्त को क्राइम सीन पर मौजूद था. रॉय की बाइक और हेलमेट को भी सबूत के तौर पर शामिल किया गया है.

अहम होगी फॉरेंसिक रिपोर्ट
सीबीआई के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि उन्हें आने वाले दिनों में फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जो इस मामले में अहम भूमिका अदा करेगी. फॉरेंसिक टीन में 9 अगस्त की रात को क्राइम सीन से रात साढ़े आठ बजे से पौने ग्यारह बजे के बीच में 40 चीजें जब्त की थी तो बेहद अहम मानी जा रही रही हैं. सभी आइटम की  स्थानीय गवाओं और डॉक्टरों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी की गई थी.

कोर्ट में पेश किया रॉय के मोबाइल का क्लोन्ड डाटा
मजिस्ट्रेट की देखरेख में एक्सपर्ट्स ने रॉय के क्लोन्ड मोबाइल से निकाला गया डेटा भी कोर्ट में पेश किया है जो एक अहम सबूत की भूमिका निभाएगा. इसके अलावा अस्पताल परिसर के कमरा नंबर 8 और 16 की सीसीटीवी फुटेज भी अहम है.

इसके अलावा जासूसी विभाग की विज्ञान शाखा ने क्राइम सीन से फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट भी लिए हैं. इसके अलावा रॉय की मेडिकल रिपोर्ट,  जिसमें उसके बाएं गाल, बाएं हाथ और बाएं जांघ के पीछे चोट के निशान भी उसके इस कांड में शामिल होने की पुष्टि करने में अहम भूमिका निभाएंगे. क्राइम सीन से मिले रॉय के ब्लड सैंपल भी अहम सबूत हैं.