menu-icon
India Daily

अब CBI करेगी पेपर लीक का पर्दाफाश, NEET मामले में दर्ज की नई FIR, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

नीट-यूजी पेपर लीक की जांच हाथ में आते ही सीबीआई ने इस मामले में नई एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई बिहार पुलिस और अन्य राज्यों द्वारा इस मामले में चल रही जांच से अलग अपनी जांच करेगी. सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी इस मामले की जांच कर सकता है. आरोपियों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग किये जाने की भी संभावना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
neet paper leak
Courtesy: social media

NEET-UG पेपर लीक की जांच अपने हाथों में लेने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में एक नई FIR दर्ज की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि 5 मई को आयोजित  राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि करीब 24 लाख लोगों ने NEET की परीक्षा में भाग लिया था.

5 मई को हुई थी परीक्षा
अधिकारियों ने कहा कि नीट पेपर लीक को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग सरकार को माननी पड़ी. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5 मई को आयोजित हुई नीट-यूजी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं.

केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंपी मामले की जांच

उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से और मामले की समीक्षा करने के बाद इस केस की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया गया. सीबीआई बिहार पुलिस और अन्य राज्यों में चल रही इस मामले की जांच से अलग अपनी जांच करेगी.

बिहार पुलिस ने अब तक 19 लोगों को किया गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा, 'बिहार पुलिस ने शुक्रवार राज्य में कथित तौर पर पेपर लीक कराने के आरोप में झारखंड के देवघर  जिले से 6 लोगों को हिरासत में लिया था.' पिछले महीने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित पेपर लीक से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेंदु समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया था.

मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की भी हो सकती है जांच

आर्थिक अपराध शाखा आरोपियों का नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की संभावना भी तलाश रहा है. सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की भी जांच कर सकता है.