menu-icon
India Daily

CBI ने भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली परिवहन विभाग के 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI Arrest: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
CBI

CBI Arrest: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों द्वारा दी गई. यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल ही में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद राष्ट्रीय राजधानी में की गई पहली बड़ी कार्रवाई है. 

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर उन्होंने जांच शुरू की थी. 

शिकायतों की निगरानी और वेरिफिकेशन: 

सीबीआई ने शिकायतों की गहन निगरानी और वेरिफिकेशन करने का फैसला लिया था. जांच के दौरान कई लेवल्स पर भ्रष्टाचार के संकेत मिलने के बाद अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसी की सख्त नीति को दर्शाती है.

दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है. विभाग में व्याप्क भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए यह कदम बड़ा संदेश देता है.