Kolkata Murder Case: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO को किया गिरफ्तार, केस में आया नया मोड़

Kolkata Murder Case: शनिवार को CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एसएचओ अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

Social Media
India Daily Live

Kolkata Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा थाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. 

सूत्रों ने बताया कि CBI ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और कोलकाता पुलिस के एसएचओ को "जांच को गुमराह करने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है, जिसे 17 सितंबर को प्रस्तुत किया जाना है.

वित्तीय मामले में पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

इससे पहले संदीष घोष को आरजी कर मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल रहते हुए किए गए वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था. 26 अगस्त को, जांच एंजेसी ने सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच के तहत पूर्व प्रिंसिपल पर पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा प्रयास किया था. 

नहीं हो पाई सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टर्स के बीच मीटिंग 

9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई थी. इस घटना के बाद से ही जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे डॉक्टरों से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद डॉक्टरों को ममता ने मीटिंग करने का एक निमंत्रण दिया था. ये मीटिंग ममता बनर्जी के आवास पर होनी थी. लेकिन नहीं हो सकी.

ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की लेकिन ममता ने इसे ठुकरा दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि उनका अपमान किया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर लाइव स्ट्रीमिंग की जिद पर अड़े रहे.