menu-icon
India Daily

TMC नेताओं पर CBI का बड़ा एक्शन, मंत्री फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर पर छापेमारी

TMC: CBI ने नागरिक नगर निकाय भर्ती घोटाले के सिलसिले में TMC के दो नेताओं फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के आवास पर छापेमारी की.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
TMC नेताओं पर CBI का बड़ा एक्शन, मंत्री फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर पर छापेमारी

नई दिल्ली: CBI ने नागरिक नगर निकाय भर्ती घोटाले के सिलसिले में TMC के दो नेताओं फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के आवास पर छापेमारी की. हकीम पश्चिम बंगाल में शहरी विकास मंत्री हैं और कोलकाता के मेयर भी हैं, वहीं मदन मित्रा कमरहाटी से विधायक हैं.  छापेमारी कोलकाता, कांचरापाड़ा, बैरकपुर, हलिसहर, दमदम, उत्तरी दम दम, कृष्णानगर, ताकी, कमरहाटी, चेतला, भवानीपुर और अन्य स्थानों सहित लगभग 12 स्थानों पर चल रही है.

जानें क्या है पूरा मामला

नगरपालिका भर्ती पर चल रही जांच में शामिल लोक सेवकों सहित कई लोगों के आवासों पर कई छापे मारे जा रहे हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक निजी कंपनी के निदेशक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मचारियों की भर्ती के लिए विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला प्राथमिक विद्यालय परिषदों और अन्य से संबंधित सभी अनुबंध निजी कंपनी को दिए गए थे. यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त कंपनी को प्रश्नपत्र तैयार करने, ओएमआर शीट की छपाई और स्कैनिंग और अंतिम मेरिट सूची तैयार करने जैसे सभी कार्य सौंपे गए थे.

लगाए गए आरोप के मुताबिक निजी कंपनी के निदेशक और लोक सेवकों सहित अन्य व्यक्तियों ने आपस में साजिश रची. जो आरोपी ओएमआर शीट की छपाई, डिजाइन और मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार था, उसने कथित तौर पर पैसे के बदले कई नगर पालिकाओं में कई अयोग्य उम्मीदवारों की अवैध नियुक्तियों में मदद की.

छापेमारी को लेकर टीएमसी नेताओं ने उठाए सवाल 

छापेमारी को लेकर टीएमसी नेताओं ने सवाल उठाए हैं. टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, 'क्या यह टीएमसी के खिलाफ जानबूझकर इस्तेमाल की गई एजेंसी की कार्रवाई है, जब मनरेगा फंड की मांग को लेकर राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन चल रहा है?' वहीं राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा कि "बीजेपी ने ऐसी कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि बंगाल में मनरेगा का विरोध जोर पकड़ रहा है. यह हमारे विरोध का चौथा दिन है. बीजेपी राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकती, इसलिए उन्होंने दोनों नेताओं पर दो कठपुतली सीबीआई और ईडी को तैनात कर दिया है, वास्तविक मुद्दों पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी"

यह भी पढ़ें: राजस्थान डेली का हुआ आगाज, India Daily Live ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म