menu-icon
India Daily

1 रुपये के चक्कर में लगा 10 लाख का चूना…लालच ने किया दिमाग खराब

एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर का सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन में ऐसा फंसा की 1 रुपये के नोट के बदले 25 लाख का इनाम पाने के लिए 10.38 लाख रुपये खो बैठा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
10 Lakh Rupees Fraud
Courtesy: Pinterest

10 Lakh Rupees Fraud: मुंबई शहर से साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स 1 रुपये के नोट के बदले 25 लाख का झांसे में फंस गया. एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर का सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन में ऐसा फंसा की 1 रुपये के नोट के बदले 25 लाख का इनाम पाने के लिए 10.38 लाख रुपये खो बैठा.

शख्स ने गुरुवार को पश्चिम साइबर पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. शख्स चर्चगेट स्थित एक सरकारी बीमा कंपनी में कैशियर के पद पर काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को जब वह सोशल मीडिया पर रील्स देख रहा था, तभी उसकी नजर एक दिलचस्प विज्ञापन पर पड़ी 'अगर आपके पास 1 रुपये का नोट पुराना है तो आपको 4.53 लाख रुपये का प्राइस मिलेगा!'

झूठ बोलकर की पैसों की डिमांड

उसने बताया कि विज्ञापन में एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया था. कैशियर ने तुरंत उस नंबर पर एक रुपये के नोट की फोटो भेजी. इसके बाद पंकज सिंह नाम का एक शख्स उससे संपर्क में आया और खुद को एक सिक्कों की दुकान का कर्मचारी बताया. स्कैमर ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाने का झूठ बोलकर 6,160 रुपये की डिमांड करे.

इसके बाद स्कैमर अलग-अलग बहानों से कागजी प्रक्रिया, टैक्स, प्रोसेसिंग फीस जैसे बाहने देकर पैके की डिमांड करने लगा. इसके बाद शख्स के पास एक अरुण शर्मा नाम के व्यक्ति का कॉल आया और खुद को RBI का अधिकारी बताने लगा और भरोसा करवाने के लिए फर्जी लेटर भी भेजा. 

शख्स को हुआ शक 

धीरे-धीरे करते-करते कैशियर ने 10.38 लाख रुपये भेज दिए. जब स्कैमर ने कहा कि अगर तुम और 6 लाख भेजो तो तुम्हें 25.56 लाख का इनाम मिलेगा तब जाकर उसे शक हुआ औरउसे समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो चुका है और तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.

मुंबई पुलिस ने IT एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. साइबर पुलिस अब इस गिरोह की तलाश में जुटी है जो सोशल मीडिया पर नकली विज्ञापनों के जरिए लोगों को ठग रहा है.